हेलो! पुलिस अंकल प्लीज हमारा टी.वी. रिचार्ज करा दो। हेलो, हेलो पुलिस अंकल हमारा टी.वी. रिचार्ज करा दो, एग्जाम की वजह से मम्मी पापा नहीं करा रहे हैं। इस तरह की रोज 20 से 25 कॉल 100 नंबर पर आ रही है। कई बच्चे फोन कर पुलिस कंट्रोल रूम में बैठे कर्मियों को कविताएं सुनाते हैं, और फिर पुलिस द्वारा रिचार्ज की मना करने पर कुछ बच्चे गालियां तक दे देते है।
इस तरह की कॉल से पुलिस का काफी वक्त बर्बाद होता है। बच्चे होने की वजह से पुलिस कई बार उनके अभिभावकों को बुलाती है, पर वो बच्चा होने की बात बोलकर पल्ला झाड़ रहे हैं। इस तरह की अधिकांश कॉल सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक की शिफ्ट में आ रही हैं। सेक्टर-30 चाइल्ड पीजीआई में पुलिस का कंट्रोल रूम बना हुआ है। यहां 100 नंबर पर 10 लाइनों पर आने वाली कॉल को उठाने के लिए तीन शिफ्टों में 35 कर्मचारी हैं। सुबह 8 बजे से 2 बजे की शिफ्ट में लड़कियों की ड्यूटी होती है। अक्सर बच्चे फोन रिचार्ज, टीवी रिचार्ज कराने का आग्रह पुलिस से करते हैं या फिर कविता सुनाते हैं।
आगे पढ़िए-