तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का निधन हो गया है। लगभग 2 महीने से बीमार चल रहीं अम्मा ने चेन्नई के अपोलो अस्पताल में आखिरी सांसें ली। अस्पताल प्रशासन एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने रात 11 बजकर 45 मिनट पर उनके निधन की आधिकारिक पुष्टि की। आपको बता दें कि आज यानि मंगलवार शाम 4.30 बजे मरीना बीच पर उनका अंतिम संस्कार होगा। अम्मा के आखिरी दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को चेन्नई के राजाजी हॉल में रखा गया है जहां आखिरी दर्शन के लाखों की तदात में लोग मौजूद हुए।
जयललिता का पार्थिव शरीर उनकी पसंदीदा हरे रंग की साड़ी में लिपटा हुआ है। छह बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता का पार्थिव शरीर शीशे के बक्से में रखा गया है। यह बक्सा राजाजी हॉल की सीढ़ियों पर रखा गया है और सेना के चार जवानों ने उसे राष्ट्रीय ध्वज से ढक दिया है। राज्य के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और उनके सहयोगी मंत्रिमंडलीय सहयोगियों, सांसदों, विधायकों और राज्य के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने दिवंगत मुख्यमंत्री को सबसे पहले श्रद्धांजलि दी।