साइकिल चलाना आता है तो यहां मिल रही है सरकारी नौकरी। सरकारी नौकरी पाने के लिए लोग क्या-क्या नही करते। सरकारी नौकरी पाने के चक्कर में लोग रात दिन पढ़ाई कर कर के एक कर देते हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने चपरासी की नौकरी के लिए काबिलियत मांगी है जो किसी को भी हैरान कर देगी। दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार ने चपरासी की 110 की पोस्ट के लिए एमए या और कोई डिग्री नहीं बल्कि साइकिल चलाने की काबिलियत मांगी है। पढ़ाई के नाम पर एप्लिकेंट्स को सिर्फ 8वीं पास होना चाहिए।

इसे भी पढ़िएगर्भवती बेटी का दर्द नही बर्दाश़्त कर पाया पिता, साइकिल से पहुंचाया अस्पताल

सूत्रों का कहना है। इस भर्ती के लिए हाइली क्वालिफाइड एप्लिकेंट्स ही नहीं, बल्कि 10-12 वीं पास लोगों को भी शामिल नहीं किया जाएगा। मिनिस्ट्री के सुपरिटेंडेंट डिपार्टमेंट द्वारा चपरासी के 110 खाली पड़ी पोस्ट पर बिना किसी एडिशनल वेजेस के मंथली सैलरी के तौर पर 8 हजार रुपए मिलेंगे। भर्ती नियमों के मुताबिक मिनिमम एलिजबिलिटी 8वीं पास वालों को ही बुलाया जाएगा। इनके लिए जरूरी होगा कि इन्हें साइकिल चलानी आती हो। तो आप भी पाना चाहते हैं ये सरकारी नौकरी तो साइकिल चलानी जरूर सीख लें।

No more articles