यहां पर प्रेम विवाह की होती है आजादी जानिए क्या है ये अनोखी परंपरा

यहां पर प्रेम विवाह की होती है आजादी

यहां पर प्रेम विवाह की होती है आजादी जानिए क्या है ये अनोखी परंपरा । आपने महिलाओं को दूसरी शादी करते हुएं तो बहुत देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि दूसरी शादी के लिए किसी को पवित्र होना पड़ता हो, दूसरी शादी तो बस कोर्ट में जाकर तलाक लेने के बाद की जा सकती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कम्युनिटी के बारे में बताने जा रहें है जहां पर दूसरी शादी के लिए महिलाओं को गर्म पानी से नहलाकर पवित्र किया जाता है।छत्तीसगढ़ देश का सबसे ज्यादा आदिवासी कम्युनिटीज वाला स्टेट हैं, यहां बसने वाले आदिवासी कम्युनिटीज की अपनी कल्चर, मान्यताएं और परंपराएं हैं और इन्हीं में से एक है बैगा आदिवासी समाज।

बस्तर में रहने वाले बैगा जनजाति दूसरी जनजातियों और समुदाय के लोगों से ज्यादा मिलना-जुलना पसंद नहीं करते हैं। ये जनजाति अलग-थलग ही रहना पसंद करती है। ये समाज अपनी अनोखी परंपराओं के कारण जाना जाता है।

1 2 3
No more articles