ये मर्द पहनता है साड़ी, जानिए क्यों। महिलाओं और पुरुषों के कपड़े हमेशा से ही उनकी पहचान रहे हैं। पैंट-शर्ट पहनने वाला आदमी और साड़ी पहनने वाली औरत। लेकिन दिल्ली मे एक ऐसा आदमी भी है, जो 12 सालों से सिर्फ साड़ी ही पहनता है। इन आदमी के साड़ी पहनने का कारण जानकर आप चौंक जाएंगे।
ये हैं दिल्ली में रहने वाले हिमांशु वर्मा। सारी दिल्ली इन्हें साड़ी-मैन नाम से जानती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि 12 साल से लोग हिमांशु को साड़ी में ही देख रहे हैं। हिमांशु को साड़ी पहनने का बेहद शौक है। इस आदमी का कहना है कि साड़ी हमारी संस्कृति का हिस्सा है और इसे पुरुष भी पहन सकते हैं”।
यही नही साड़ी पहनने के पीछे हिमांशु का मकसद दुनिया भर में भारतीय परिधान की खूबसूरती को पहुँचाना है। हर साल हिमांशु लोगों के जागरुक करने के लिए साड़ी फेस्टिवल का भी आयोजन करते हैं। साड़ी पहनने वाले हिमांशु लोगों कि इस मानसिकता को बदलना चाहते हैं कि साड़िया सिर्फ महिलाओं के लिए ही होती है। उनका कहना है कि मुझे साड़ी पहनना बहुत अच्छा लगता हैं। और गर्व भी महसूस होता है। मैं इससे लोगो की सोच बदलना चाहता हूँ।