नोटबंदी से भगवान भी हुए परेशान, चढ़ावे के लिए

नोटबंदी से भगवान भी हुए परेशान, चढ़ावे के लिए करें पेटीएम का इस्तेमाल । मोदी सरकार ने ब्लैक मनी से निपटने के लिए 8 नवंबर को 500 और 100 के पुराने नोटों को बंद करने का ऐलान किया था। जिसके बाद से देश की जनता को अपने ही पैसों को निकालने के लिए तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नोटंबदी से लोगो की परेशनी ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही हैं।

नोटंबदी के बाद से जहां कुछ मंदिरों में भगवान का चढ़ावे में बढ़ोत्तरी हुई थी तो वहीं, कुछ मंदिरों में अब भगवान भी पैसों के लिए तरसे नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, शिरड़ी के साई मंदिर में बाबा के ऊपर चढ़ने वाले चढ़ावे में 50 फीसदी कमी आई है।

1 2
No more articles