छात्राओं को साइकिल नहीं चाहिए, चाहिए स्कूटी!

 

छात्राओं को साइकिल नहीं चाहिए, चाहिए स्कूटी!

छात्राओं को साइकिल नहीं चाहिए, चाहिए स्कूटी! अब तक कई राज्यों में स्कूली लड़कियों को सरकार साइकिल वितरण कर चुकी है और जिन राज्यों में लड़कियों को यह सुविधा नही मिली है वहां सरकार तेजी से इस सुविधा को पहुंचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान बांटी जा रही साईकिल को लेने की बजाए छात्राओं ने स्कूटी की मांग कर डाली। दरअसल छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के जिला मुख्यालय के कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में सरस्वती साइकिल वितरण योजना के दौरान चाबी लेते छात्राओं ने मुख्य अतिथि से स्कूटी की मांग कर डाली। छात्राओं का कहना था कि स्कूल से घर की दूरी अधिक है जिसकी वजह से हम साईकिल पर नही जा सकते इसलिए उन्हे साईकिल की बजाए स्कूटी दी जाए।

छात्राओं की इस बात पर मुख्य अतिथि मुस्कुराए और कहा कि सीएम तक बात जरूर पहुंचाएंगे। साथ ही उन्हें बिना बागा के स्कूल आने और पढ़ाई व हर क्षेत्र में अव्वल रहने के लिए कहा। प्रदेश सरकार की सरस्वती साइकिल योजना के तहत सोमवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा 25 छात्राओं को नगर पालिका उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने सायकल वितरण किया। स्कूल के 52 छात्राओं को सांसद दिनेश कश्यप ने पहले ही साइकिल सौंप चुके हैं।

1 2
No more articles