फिल्मों में दिखाये जाने वाले एक्शन और स्टंट से आज के युवा और बच्चे इस हद तक प्रभावित हो चुके हैं कि मना करने के बावजूद भी उसको आज़माने से नहीं कतराते फिर चाहे इसमे उनकी जान ही क्यों ना चली जाए।

कुछ यही दिख रहा है इस वीडियो में जिसमे ये आठ लड़के पुल से उस समय कूद रहे हैं जब ट्रेन एक दम उनके पास पहुंच वाली है। ये दिल दहला देने वाला स्टंट करते हुए इनको जरा भी डर नही लगा लेकिन आस पास से गुज़र रहे लोगो ने दांतों तले उंगलीयां जरूर दाबा ली।

इसे इनकी किस्मत कहे या भगवान की कृपा कि इस स्टंट में इनमे से किसी का भी बाल भी बांका नहीं हुआ।

No more articles