न्यूयॉर्क के एक स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्री अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। तभी एक रेलगाड़ी प्लेटफॉर्म पर तेज़ी से आती है और वहां खड़े सभी यात्रियों पर रेलवे ट्रैक पर जमे बर्फ के ढेर को उड़ाती हुई जाती है।

यह मामला न्यूयॉर्क के एमट्रैक स्टेशन का है जो हडसन नदी के किनारे स्थित है। मंगलवार को न्यूयॉर्क और न्यू इंग्लैंड जैसे इलाके में भारी बर्फबारी हुई थी जिस वजह से रेलवे ट्रेक पर भारी बर्फ जमा थी। प्लेटफॉर्म पर ट्रेन की इस बर्फबारी के सोशल मीडिया पर वीडियो भी पोस्ट किए गए हैं। जो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह ट्रेन प्लेटफॉर्म की तरफ बढ़ रही है। जिसके बाद रेलवे ट्रैक पर जमा बर्फ का ढेर प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों पर जा गिरता है। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि एक महिला तो इस बर्फ के पूरी तरह चपेट में आ गई।

No more articles