इंसानों का कब्रिस्तान तो बहुत देखा होगा, आज देखिए ट्रेन का कब्रिस्तान, वीडियो, दक्षिणी बोलीविया के बीचों-बीच बना है ये ट्रेनों का कब्रिस्तान। इस कब्रिस्तान में आपको ब्रिटिश काल के स्टीम लोकोमोटिव्स इंजन के अस्थिपिंजर देखने को मिल जाएंगे।
यहां खड़े पुरानी ट्रेनों की जंग खाई बोगियां और उनके इंजनों को देखकर आप भी चौंक जाएंगे। चौंकेंगे इनके टूटे-फूटे रूप को लेकर नहीं, बल्कि इस जगह और इनकी खूबसूरती को देखकर।
इन सबको यहां 1.86 मील पर फैली साउथ ईस्ट की यूआनी से बोलीविया जाने वाली बेकार ट्रैक पर सजाकर रखा गया है। मेलबर्न के फोटोग्राफर क्रिस स्टेयरिंग ने ट्रेनों के इस कब्रिस्तान की इतनी सुंदर फोटोग्राफी की है। यहां मौजूद ज्या दातर ट्रेनों को ब्रिटिश सरकार की ओर से मंगवाया गया है। ये ट्रेनें यहां की कठोर जलवायु में खराब होने लगीं। इस कब्रिस्तान में करीब 100 भाप से चलने वाले इंजन और रेल कार मौजूद हैं।