पटरी पर नहीं बादलों पर चलती है ये ट्रेन!

पटरी पर नहीं बादलों पर चलती है ये ट्रेन। बिल्कुल सही सुना है आपने, दुनिया में एक ऐसी ट्रेन भी है जो बादलों पर चलती है। आपने कई बड़ी ट्रेन को देखा होगा और कई बड़े पुल व ब्रिज के बारे में भी सुना होगा आपने लेकिन एक ऐसा ब्रिज है जहां ट्रेन बादलों को चीरते हुए बादलों के बीच से गुजरती है।

अर्जेंटीना में एक ऐसा ही ब्रिज है जो इतनी ऊंचाई पर है की यहां से गुजरनी वाली ट्रेन बादलों के बीच से होकर गुजरती है। अर्जेंटीना में समुद्र तल से चार हजार मीटर की ऊंचाई पर एंडीज पर्वत श्रृंखला से घिरी हुई एक जगह है। यह दुनिया की सबसे ऊंचे रेल रूटों में से एक है जहां से ट्रेन होकर गुजरती है। चारों ओर बादलों से ढका होने के कारण लोग इस ट्रेन को ‘ट्रेन टू द क्लाउड’ के नाम से जानते हैं।

1 2 3
No more articles