नोटबंदी से परेशान लोगों ने पड़ोसी देश की मुद्रा अपना ली , बोर्सोन्‍गांव में नोटबंदी के कारण नए नोटों की किल्‍लत के चलते असम के बोर्सोन्‍गांव के लोग अपने दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए भूटानी मुद्रा का इस्‍तेमाल कर रहे हैं।

स्‍थानीयों ने मीडिया को बताया कि उन्‍होंने पड़ोसी देशों की मुद्रा के इस्‍तेमाल का फैसला किया क्‍योंकि नौ दिनों तक नए नोटों के लिए हर दिन लाइन में खड़े रहना व्‍यर्थ रहा। लोगों के मुताबिक किराना, दूध, सब्‍िजयां व अन्‍य दैनिक जरूरतों के लिए उनको पैसे की जरूरत होती है।

1 2
No more articles