हमारे देश में एक चीज़ बड़ी ही अजीब है और वो ये कि अगर किसी की मदद करने की बात आए तो जेब से एक फूटी कौड़ी नहीं निकलती। लेकिन जब बात मंदिरों में दान दक्षिणा की तो दिल खोल के दौलत लुटाई जाती है। इस बात का अंदाज़ा आप खुद लगा सकते हैं कि जहां नोटबंदी की वजह से पूरे देश के लोग कैश की किल्लत से परेशान हैं वहां मंदिरों ने दान लेने का नया तरीका अपनाया है। अब मंदिरों में भी Paytm के जरिये दान लेना शुरू कर दिया है।
अगर आप दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर जा रहे हैं तो ये देखने की ज़रूरत नहीं है कि आपकी जेब में पैसे हैं या नहीं, बल्कि यह देखने की ज़रूरत है कि आपके फोन में paytm है या नहीं। क्योंकि अब आप यहाँ आसानी से Paytm के जरिये दान कर सकते हैं।