घर में ज्यादा हों पैसे तो नोटबंदी से ना घबराएं, जानिए कानूनी तरीका , नोटबंदी के बीच बड़ी संख्या में लोग अपने कैश को लेकर चिंता में हैं। बाजार में तरह-तरह की जुगाड़ की खबरें भी चल रही है, लेकिन सरकार ने इन सब से बचने को आगाह किया है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि यदि किसी के पास ज्यादा कैश है तो उसे आखिर क्या करना चाहिए?

सरकार की योजना पर बारिकी से नजर रखने वालों को कहना है कि लोगों को सबसे पहले बिना घबराए अपनी राशि बैंक में जमा कर देना चाहिए। ऐसा करने पर इनकम टैक्स की ओर से अगले साल फरवरी में नोटिस जारी किए जाएंगे। यदि नोटिस मिलता है तो जवाब देने का पर्याप्त समय होगा। मोदी सरकार ने 500 और 1000 रुपए के लिए अब 31 दिसंबर तक की मियाद तय की है। यानी इस समयसीमा में आप अपने कैश को बैंक में जमा करवा सकते हैं। उसके बाद ये नोट रद्दी हो जाएंगे। व्यक्ति अपनी पत्नी , बालिग बच्चे, बालिग भाई-बहन के खाते में भी 30 दिसंबर तक पैसे जमा करवा सकता है। ढ़ाई लाख से ज्यादा भी जमा कर दें, कोई चिंता कि बात नहीं है। बस रिटर्न भरते समय ध्यान रखें कि जितना जमा किया, उतने पैसे को रिटर्न में डिक्लेयर किया हो और उस पर ईमानदारी से टैक्स भरा हो।

1 2
No more articles