एयरपोर्ट्स पर अब तक जब्त हुए 245 किलो सोना

एयरपोर्ट्स पर अब तक जब्त हुए 245 किलो सोना और 60 करोड़ कैश । नोटबंदी के बाद काला बाजारियों के खिलाफ दिल्ली से लेकर कर्नाटक तक अलग-अलग जगहों पर पड़ रहे छापों के अलावा एयरपोर्ट्स से भी बड़ी मात्रा में काला धन और सोना बरामद किया गया है। देश के 10 बड़े एयरपोर्ट्स से अब तक 60 करोड़ रुपये कैश और 245 किलो सोना जब्त किया जा चुका है। वहीं कैश स्कैम में शामिल बैंकरो, दलालों और हवाला कारोबारियों पर भी शिकंजा कसे जाने का सिलसिला जारी है।

देश भर में कैश स्कैम के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार को कर्नाटक में कार्रवाई हुई है, जहां प्रवर्तन निदेशालय ने नए नोटों की शक्त में 93 लाख रुपये जब्त किए हैं। यह बरामदगी सात दलालों से की गई है। ईडी के अफसरों ने ग्राहक बनकर इन दलालों को अपने झांसे में लिया और फिर गिरफ्तार कर लिया।

1 2
No more articles