5 पैसे के लिए गंवाई नौकरी, 41 साल काटे कोर्ट के चक्कर ! बात है 41 साल पहले की, उस समय बस के एक कंडक्टर ने एक महिला को 15 पैसे के बदले 10 पैसे का टिकट दे दिया था, जिसको टिकट चेकर ने पकड़ लिया और उस कंडक्टर को उसकी नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। फिर कंडक्टर ने कोर्ट का सहारा लिया और वो तभी से उसे तारीख पर तारीख मिलती रही।
इसे भी पढ़िए- पहला किन्नर जो बना जज! जानिए
हलांकि श्रम अदालत और हाइकोर्ट दोनों ने ही कंडक्टर के पक्ष में अपना फैसला दिया है परंतु डीटीसी ने इस केस में दोबारा से याचिका डाली है और कोर्ट से पुनर्विचार करने के लिए कहा है, इस वजह से यह मामला और भी ज्यादा खिंचता जा रहा है। जाहिर है कि इससे न्याय व्यवस्था का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
इसे भी पढ़िए- हो जाइए सावधान ! PORN रखने पर भी मिल सकती है जेल
हालात इस प्रकार के हो चुके हैं कि अदालत भी कंडक्टर को नौकरी पर नहीं रखवा सकती है क्योंकि वह अपनी रिटायरमेंट की उम्र पूरी कर चुका है इसलिए अब कंडक्टर अपनी पेंशन की सुविधा मांग रहा है पर डीटीसी का कहना है कि जिस समय पेंशन सुविधा शुरू की गई थी वह नौकरी पर नहीं था। अब उनके सामने एक नई मुसीबत है।