चुनाव आयोग चाहता है कि एक ही नेता दो जगह से चुनाव ना लड़े , चुनाव आयोग ने सिफारिश की है कि चुनावों में किसी भी उम्‍मीदवार को दो सीटों पर एक साथ चुनाव लड़ने की अनुमति ना दी जाए। आयोग ने यह सिफारिश केंद्रीय कानून मंत्रालय को भेजे अपने चुनाव सुधार प्रस्‍तावों में की है।

इसके अलावा आयोग ने चुनाव का खर्च उम्‍मीदवार द्वारा ही उठाए जाने का प्रस्‍ताव भी रखा है। प्रस्‍ताव में कहा गया है कि अगर सरकार इस प्रावधान को बनाए रखना चाहती है तो जिस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं उसका खर्च उस नेता या उम्‍मीदवार उठाए जिसने वह सीट छोड़ी है। इसके अलावा विधानसभा और विधान परिषद के उपचुनाव में राशि 5 लाख तो लोकसभा उपचुनाव में यह राशि 10 लाख रुपए होनी चाहिए।

1 2
No more articles