फिलहाल आरोपियों से पूछताछ के साथ ही आगे की जांच शुरू कर दी गई है। इन दलालों के कुछ बैंक अधिकारियों से लिंक्स थे और उन्हीं के माध्यम से वे पुराने नोटों को नए नोटों में बदलने का काम करते थे। ग्राहक बनकर ईडी के अफसरों ने इन दलालों को धर दबोचा। अब ईडी के अफसर उन बैंक अधिकारियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है जिनकी मदद से काले को सफेद करने का यह धंधा चलाया जा रहा था।

एयरपोर्ट्स पर तैनात CISF की कड़ी निगरानी की बदौलत 60 करोड़ रुपये के साथ 245 किलो सोना बरामद किया जा चुका है। सरकार को पहले से आशंका थी कि नोटबंदी के बाद कालेधन को हवाई रास्ते से कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है। ऐसे में सभी एयरपोर्ट्स पर निगरानी बेहद कड़ी कर दी गई थी। इसी का नतीजा है कि कालाबाजारियों ने डायपर तक में सोना छुपाकर ले जाने की कोशिश की, पर कामयाब नहीं हो सके।

1 2
No more articles