तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान से 8 लोगों की मौत, तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी

तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान से 8 लोगों की मौत

तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान से 8 लोगों की मौत, तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी । चक्रवाती तूफान ‘वरदा’ चेन्नई में 120 किलोमीटर प्रति रफ्तार से टकराया है। तूफान के कारण अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है। सोमवार को चक्रवाती तूफान वरदा तमिलनाडु के तटवर्ती इलाकों और चेन्नै से टकराया। इस कारण यहां तेज हवाएं चलीं और जन-जीवन ठप हो गया है। 120 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं और भारी बारिश के कारण सैकड़ों पेड़ उखड़ गए। प्रभावित क्षेत्रों में रोड, रेलवे और हवाई ट्रांसपोर्ट पूरी तरह बंद करना पड़ा। वरदा को देखते हुए आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी है।

तूफान को देखते हुए तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में एनडीआरएफ की 15 से ज्यादा टीमों को तैनात किया गया था। वहीं बंगाल की खाड़ी के नजदीक रहने वाले 9,400 से ज्यादा लोगों को भारी बारिश के बीच राहत शिविरों में भेजा गया। सेना के सात कॉलम को तैयार रखा गया। हर कॉलम में 70 से 80 जवान होते हैं। कहा जा रहा है कि वरदा बाद में आंध्र प्रदेश और गोवा की तरफ मुड़ सकता है।

1 2 3
No more articles