सिमी की 10 बातें जो आप भी नहीं जानते! सेंट्रल जेल भोपाल से भागे कुख्यात आतंकियों को पुलिसकर्मियों ने एक मुठभेड़ में मार गिराया। आतंकवादियों ने कड़ी सुरक्षा वाली इस जेल में भागने से पहले एक जेल कर्मचारी की हत्या कर दी और एक अन्य के हाथ पैर बांध दिए। आज हम आपको इस आतंकी संगठन से जुड़ी 10 बड़ी बाते बताने जा रहे है जो आपने पहले कभी नही सुनी होगी।
सिमी भारत में आतंकवादी गतिविधियों में अपनी भागीदारी के लिए 2002 में भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था।
सिमी मूल रूप से जमात-ए-इस्लामी (जेआईएच)के लिए1956 में स्थापित इस्लामी छात्र संगठन (एसआईओ) के पुनर्जीवित करने के लिए बनाया गया था।
2002 में प्रतिबंध लगने के बाद सिमी ने नया चोला ओढ़कर कर नाम इंडियन मुजाहिदीन रख लिया है। जिसने 2005 तक देश में लगातार विस्फोट कराये और उसके बाद अब उसके तमाम लोग स्लीपिंग माड्यूल की तरह काम कर रहे हैं।