ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के एक दूरदराज गांव में 6 साल की एक बच्ची ने बहादुरी दिखा मगरमच्छ से अपनी दोस्त की जिंदगी बचाई। अपनी दोस्त को बचाने के लिए ये बच्ची मगरमच्छ से भिड़ गई और उसे बचाने में कामयाब रहीं। हालांकि टिकी दलाई अभी अस्पताल में भर्ती है। उसके सिर और जांघ पर चोट के कई निशान हैं लेकिन उसे खतरे से बाहर बताया गया है। उसने अपनी दोस्त टिकी दलाई को मगरमच्छ के जबड़े से बचाने के लिए शुक्रिया अदा किया है।
दोनों बच्ची कल जब गांव के तालाब में नहा रही थी तब अचानक से पानी के अंदर से एक मगरमच्छ ऊपर आ गया और बसंती पर हमला कर दिया। चश्मदीद प्रदीप कुमार ने बताया कि इसके बाद बसंती की सहपाठी एक बांस की लड़की उठाकर मगरमच्छ के सिर पर जोर से दे मारा। बांस की लकड़ी से मगरमच्छ का ध्यान भटक गया और वो बसंती को छोड़कर वापस पानी में चला गया। राजनगर मैंग्रोव के वन अधिकारी ने बताया कि राज्य वन विभाग मगरमच्छ के हमले से घायल हुई लड़की के उपचार में होने वाले खर्च का वहन करेगा। इसके अलावा विभाग संशोधित नियमों के तहत घायल हुई बच्ची के परिवार को मुआवजा राशि भी देगा।