देश में जब नोटबंदी हुई थी तब लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। या तो एटीएम मशीनों के बाहर लंबी लाइन लगी थी या अगर पैसे निकाल भी रहे थे कोई नकली तो कोई फर्जी करन्सी। हालांकि अब हालात सामान्य हो गए हैं। लेकिन हाल ही में तमिलनाडु के तिरुपुर में एक शख्स के साथ हैरान करने वाला वाक्या हुअा। कालीदास नाम के व्यक्ति ने जब एटीएम से पैसे निकाले तो 2000 की जगह 20 रुपए का नोट निकला।

दरअसल, वे एक्सिस बैंक के एटीएम पर पहुंचे तो उन्होंने अपने पिता के अकाउंट से 30,000 रुपए निकाले। इस राशि के बाद उन्होंने 10,000 रुपए अपने अकाउंट से निकाले। शख्स का दावा है कि एटीएम से बाहर जाने से पहले जब उन्होंने नोट गिनने चाहे, तो देखा कि 2000 के नोटों की जगह सिर्फ 20 रुपए का ही नोट है। 

इसके बाद कालीदास ने विदड्राल की डिटेल देखी, तो पता चला कि मशीन ने 2000 के सभी नोटों को खुद ही 20 रुपए के नोट से रिप्लेस कर दिया। अब कालीदास इस मुश्किल में है कि वह इस समस्या को लेकर कहां जाए। नोटबंदी के बाद से ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें एटीएम से गलत नोट निकले हाे।

No more articles