नया साल आने में कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में दिल्ली वालों के लिए सरकार एक नयी सौगात लेकर आई है। दिल्ली सरकार ने डीटीसी बसों का किराया लगभग 75 फीसदी तक कम कर दिया है। सरकार के अनुसार ऐसा करने के पीछे उनका मक़सद है प्रदूषण को कम करना । हालांकि यह नियम अभी केवल एक महीने के लिए ही किया जाएगा और 1 जनवरी से सभी डीटीसी बसों में यह नियम लागू कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने हर रूट पर एसी बसों का किराया 10 रुपये, नॉन एसी और कल्सटर बसों का किराया सभी रूट के लिए 5 रुपये कर दिया गया है। वहीं नॉन एसी और एसी बसों के डेली पास एक महीने तक 20 रुपये में मिलेंगे। ये किराया लिया जाता है। जितनी दूरी उतना किराया। वहीं एसी बसों में 10 से लेकर 25 रुपये तक किराया देना होता है। लेकिन जनवरी में इन बसों में सिर्फ 5 और 10 रुपये ही किराया देना होगा।

1 2
No more articles