लंबी कारों का जब ज़िक्र आता है तो लिमोजिन का ख्याल सबसे पहले आता है। आजकल कस्टमाइज़ करके किसी भी कार की शक्ल बदलने का ट्रेंड है। आज हम आपको ऐसी ही कस्टमाइज़ की हुई दुनिया की सबसे लंबी लिमोजिन के बारे में बताने वाले हैं, जिसे एक शख्स ने बस यूं ही शौक शौक में बनाडाली। इस कार को कैलीफोर्निया के कस्टम कार गुरु जे आर्हबर्ग ने बनाया है और इसी के साथ बन गया है एक रिकॉर्ड।
आपको बता दें कि कार की लंबाई 110 फीट है। इस कार का नाम द अमेरिकन ड्रीम रखा गया है। इस कार के 26 पहिए हैं और इसका नाम द गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल किया गया है। इस कार की कीमत 27.1 करोड़ रुपए है।
1 2