दुनियाभर में जिस तेजी से ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ रहा है। उसे देखते हुए यह फिल्म काफी कारगर साबित हो सकती है। एसी या कूलर जैसे अन्य उपकरणों के लिए आपको बिजली की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन यह फिल्म बिना बिजली के ही घर को ठंडा कर देगी। एक अनुमान के मुताबिक अमेरिका की 6 परसेंट बिजली की खपत एयरकंडिश्निंग में होती है और इतनी ही खपत अमूमन सभी विकसित देशों में भी होती है। एयरकंडिश्निंग मशीनों का धरती का तापमान बढ़ाने में खासा योगदान है। यह न सिर्फ तापमान बढ़ाता है बल्कि कई तरह की खतरनाक गैसों का उत्सर्जन भी करता है।