गरमियां आते ही भीषण गर्मी रुला देती है। ऐसे में अगर कूलर या एसी ना हो तो जीना मुश्किल हो जाता है। लेकिन एसी की हवा में सुकून तो मिलता है इसके विपरीत ग्लोबल वार्मिंग पर भी असर पड़ता है। लेकिन वैज्ञानिकों ने इस दिक्कत से छुटकारा पाने के लिए एक नए कागज का निर्माण किया है जिसकी मदद से कमरा एक डैम ठंडा हो जाएगा और इसके लिए किसी भी तरह की बिजली की भी खपत नहीं होगी।
दरअसल अमेरिका के कुछ वैज्ञानिकों ने एक ऐसी फिल्म का निर्माण किया है जिसे खिड़की-दरवाजों पर लगाते ही कमरे का तापमान बाहर से 20 फीसदी कम हो जाएगा।कोलोराडो यूनिवर्सिटी के दो वैज्ञानिक रोंग्गूई यैंग और जियाबो यिन का दावा है कि उन्होंने एक ऐसी फिल्म यानी प्लॉस्टिक रैप तैयार की है। जिसे इमारत पर लगाने से उसके अंदर का तापमान ठंडा बना रहेगा। यह फिल्म रेडिएटिव कूलिंग प्रॉसेस के जरिए काम करेगी। दावे के मुताबिक इस फिल्म के इस्तेमाल में कोई बिजली खर्च नहीं होगी। फिल्म को इमारत, घर या ऑफिस में लगा सकते हैं। इन वैज्ञानिकों का कहना है, इस फिल्म के इस्तेमाल से कमरे का तापमान काफी कम किया जा सकता है जिससे आपको ठंडक का अहसास होगा।