खबरों की मानें तो यह फिल्म polymethylpentene नामक पदार्थ से बनाई गई है। जिसमें ग्लास के छोटे-छोटे टुकड़े मिलाए गए हैं। इस सीट के एक तरफ सिल्वर की कोटिंग की गई है जो सूरज की किरणों को रिफ्लेक्ट करने का काम करती हैं। वैज्ञानिकों की टीम की मानें तो 20 स्क्वेयर मीटर की एक फिल्म, एक घर का तापमान 20°C पर ला सकती है अगर बाहरी तापमान 40°C से कम हो तो। इसे रोल-टू-रोल मेकिंग तकनीक से भी तैयार किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो एक स्क्वॉयर मीटर की फिल्म करीब 50 अमेरिकी सेंट में आएगी।