टोयोटा दे रहा है रोबॉट बेबी, पढ़िए पूरी ख़बर

टोयोटा दे रहा है रोबॉट बेबीटोयोटा दे रहा है रोबॉट बेबी, पढ़िए पूरी ख़बर । आपने अब तक तो बहुत से रोबॉट देखे होगे लेकिन जिस रोबॉट के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है उस रोबॉट के बारें में शायद आपने कभी नही सुना होगा। निःसंतान दंपतियों के लिए टोयोटा मोटर कार्पोरेशन ने एक अच्छी पहल करने की कोशिश की है। वह ऐसे दंपतियों को हथेली के आकार का रोबोट दे रहा है, जिसका नाम किर्बो मिनी रखा गया है। टोयोटा ने सोमवार को इस ह्यूमनोइड रोबॉट ‘किर्बो मिनी’ से पर्दा उठाया। जापान में कृत्रिम बच्चे (रोबॉट) के कॉम्पिटिशन में इसे तैयार किया गया है।

टोयोटा की नॉन-ऑटोमोटिव वेंचर का मकसद डेमोग्राफिक ट्रेंड को पकड़ना है। इसके कारण जापान औद्योगिक देशों में बूढ़ी होती जनसंख्या के मामले में सबसे आगे है। इसके कारण युद्ध की स्थिति, अकाल या बीमारी नहीं होने के बावजूद भी पॉप्युलेशन में बहुत कम ग्रोथ हो रही है।

अगली स्लाइड में जानिए कितने में मिलेगा यह रोबॉट

1 2
No more articles