हमारी पृथ्‍वी आकार में बहुत बड़ी है। इतनी बड़ी कि कितने भी करीब से उसकी तस्‍वीर ले लेंगे, उसके आसपास के छोटे-छोटे ऑब्‍जेक्‍ट्स आसानी से तस्‍वीरों में नजर नहीं आएंगे। फिर चाहें वो कितनी ही संख्‍या में क्‍यों न हो। हम आसानी से उनको नहीं देख पाएंगे। इनमें से कई ऑब्‍जेक्‍ट्स मैन मेड होते हैं और कुछ नैचुरल भी।

इतनी तादाद में तरह-तरह के ऑब्‍जेक्‍ट्स होने के बावजूद ये सब पृथ्‍वी की नॉर्मल तस्‍वीर में नजर नहीं आते। इसका सीधा सा जवाब है कि पृथ्‍वी आकार में बहुत ज्‍यादा बड़ी है। इतनी बड़ी की ये सब चीजें उसके आसपास आसानी से नजर नहीं आएंगी। आइए पृथ्‍वी की विशालता और उसके आसपास घूमती चीजों को उसके आकार के इक्‍वेशन से समझें।

पृथ्‍वी के चारों ओर, इंसानों के बनाए ऑब्‍जेक्‍ट्स और मलबे के अलावा कुछ आकशीय पिंड भी हैं जो इसके चक्‍कर काटते रहते हैं। ये आकाशीय पिंड संख्‍या में हजारों से भी ज्‍यादा हैं। ये जोड़ों के हिसाब से हर वक्‍त पृथ्‍वी के इर्द-गिर्द ही मौजूद रहते हैं।

1 2
No more articles