USB केबल पर बने सिंबल का मतलब जानिए। हमारे आस-पास ऐसी कई चीजें होती है जिनपर कई तरह के निशान होते है। दिनभर में हम कई छोटी-छोटी चीजों को इस्तेमाल करते हैं जिनपर चिन्ह बने होते हैं लेकिन अक्सर हमें इन चिन्हों के बारे में जानकारी नही होती हैं। ऐसी ही एक चीज है USB केबल, जिसका हम रोजाना इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन, उसपर बने सिबंल के बारे में नही जानते। USB केबल पर एक सिंबल होता है जिसे आप सभी ने गलती से ही सही, पर देखा जरूर होगा। जब कभी आप कंप्यूटर या लैपटॉप से किसी डिवाइस को कनेक्ट करते है तो आपको ये सिंबल दिखाई पड़ता होगा। क्या आप इन सिंबल का मतलब समझते है? आज हम आपको बताएंगे कि इन सिंबलस का मतलब क्या होता है।

USB के जरिये आप एक पोर्ट में ही कई डिवाइसेज़ को कनेक्ट कर सकते है इससे पहले आपको डिवाइसेज़ को कनेक्ट करने के लिए अलग-अलग पोर्ट का इस्तेमाल करना पड़ता था| USB केबल के ऊपर पर एक चिह्न बना होता है जिसे ज्योमेट्रिक चिह्न कहते हैं ज्योमेट्रिक चिह्न बताते है कि यह एक स्टैडर्ड पोर्ट है| USB की मदद से आप टीवी, कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रोजेक्टर, मोबाइल और तरह-तरह की डिवाइसेज़ के साथ आसानी से दूसरी इलेक्ट्रॉनिक चीजों को कनेक्ट कर सकते है। USB पर बने हर एक चिन्ह का कोई न कोई मतलब है जैसे Arrow, Serial Data को दर्शाता है Circle, 5V को बताता है Square उसके ग्राउंड वॉल्टेज को दर्शाता है।

No more articles