पूरी दुनिया में एक देश ऐसा है जिसके लिए कोई भी काम असंभव नहीं हैं। यह देश अपने आप में इतना सम्पन्न है की जिस काम को दुनिया के बाक़ी देश करने की सोचते हैं उसे यह करके दिखा देता है। आजकल बाज़ार में बिकने वाली एक सूई से लेकर स्मार्ट फोंस तक पर लिखा होता है, मेड इन चाइना। ऐसे ही असंभव कामों की लिस्ट में चीन एक और काम करने वाला है। दरअसल चीन के वैज्ञानिकों ने रेगिस्तान में हरियाली लाने के लिए यहां घास उगाने का अभियान शुरू किया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक चाइनीज़ अथॉरिटीज देश के चौथे बड़े रेगिस्तान ‘टंगीरी’ रेगिस्तान को हरा बनाने की कोशिश कर रही हैं, जिसके लिए वो यहां हरी पट्टियां विकसित करने पर ध्यान दे रही है। खैर अगर चीन अपने इस मिशन में कामयाब हो गया तो रेगिस्तान में हरियाली के जनक के रूप में जाना जाएगा।

capturexacdfb

No more articles