योनि से निकलने वाले सफेद पानी से जानें बीमारी के लक्षण

योनि

योनि से निकलने वाले सफेद पानी से जानें बीमारी के लक्षण। अधिकाँश महिलाएं जो युवावस्था में पहुँच चुकी हैं उन्हें योनि से होने वाले स्त्राव का अनुभव आता ही है तथा यह बिलकुल सामान्य बात है।

योनि से आने वाली दुर्गंध के कारण-
योनि से होने वाला स्त्राव सफ़ेद या दूधिया तरल पदार्थ होता है जो योनि और गर्भाशय की ग्रंथियों द्वारा स्त्रावित किया जाता है तथा इसका मुख्य कार्य बैक्टीरिया तथा मृत कोशिकाओं को बाहर निकालना है ताकि योनि स्वस्थ रहे।
अधिकांश मामलों में योनि से होने वाला स्त्राव पूरी तरह सामान्य होता है। हालाँकि इसके गाढ़ेपन, बदबू, रंग आदि के द्वारा हम जान सकते हैं कि चिंता करने का समय आ गया है।

वैजाइना का रंग साफ करने के 7 प्राकृतिक नुस्‍खे-
हालाँकि योनि को स्वस्थ रखने और योनि को सुखापन से बचाए रखने के लिए बहुत थोड़े स्त्राव की आवश्यकता होती है योनि से होने वाले स्त्रावों के बारे में बताया गया है जिनके बारे में आपको जानना बहुत आवश्यक है।

आगे पढ़िए-

1 2 3
No more articles