योनि से निकलने वाले सफेद पानी से जानें बीमारी के लक्षण

योनि

1.ओवल्युशन (डिम्ब उत्सर्जन)
योनि से होने वाले स्त्राव का मुख्य कारण ओवल्युशन है। यदि आप देखती हैं कि यह स्त्राव पतला, चिकना और सफ़ेद है तो इसका अर्थ है कि महीने के इस समय के दौरान आपके गर्भवती होने की संभावना अधिक होती है।

2. गर्भावस्था
योनि से होने वाले स्त्राव का एक अन्य कारण गर्भावस्था है। यदि स्त्राव की मात्रा अधिक है तथा यह पीले रंग का है तो यह आपके गर्भवती होने का संकेत हो सकता है।

3. लेबर(प्रसव पीड़ा)
यदि आप गर्भवती हैं, तथा आप देखती हैं कि स्त्राव बलगम के जैसा है और अधिक मात्रा में हो रहा है तो आपको जल्द ही प्रसव पीड़ा शुरू होने वाली है।

4. यीस्ट संक्रमण
योनि से होने वाले स्त्राव का एक अन्य कारण यीस्ट इन्फेक्शन (संक्रमण) हो सकता है। यह बैक्टीरिया के कारण होता है जिसमें स्त्राव गाढ़ा, सफ़ेद होता है तथा इसमें गंदी बदबू भी होती है।

आगे पढ़िए-

1 2 3
No more articles