5. लैंगिक उत्तेजना
योनि से होने वाले स्त्राव का एक कारण लैंगिक उत्तेजना भी है। जब किसी स्त्री में कामोत्तेजना जागृत होती है तो उसकी योनि से स्त्राव शुरू हो जाता है। यह स्त्राव पतला, साफ़ होता है तथा यह बहुत ही सामान्य बात है।
7. क्लैमाइडिया संक्रमण
असामान्य योनि स्त्राव का एक अन्य कारण यौन संक्रमित बीमारियां भी हो सकती हैं जिसे क्लैमाइडिया कहा जाता है। इसमें झागदार, पीला स्त्राव होता है तथा साथ साथ योनि में खुजली भी होती है। ऐसा होने पर डॉक्टर से संपर्क करें।