दुराचार से बचने की 10 सावधानियां, जानिए

दुराचार

5. आजकल सगे रिश्तों में भी कई तरह की भयावह घटनाएं घट रही है। घर में भी आप सुरक्षित नहीं है। अत: घर में किसी रिश्ते को बिना मतलब के कहीं भी स्पर्श ना करने दें।
मनोविज्ञान कहता है कि स्पर्श सीधे मन पर असर करता है। एक सम्मानजनक दूरी हर रिश्ते में जरूरी है क्योंकि स्पर्श एक सीमा के बाद किसी भी रिश्ते को नहीं जानता।
सावधानी के स्तर पर लड़की अपनी सुरक्षा अपने व्यवहार से कर सकती है। अपने को छुने देने का हक आप स्वयं तय करें। जहां स्पर्श गलत लगे वहां तुरंत सबके बीच कहने का साहस रखें। डरे नहीं।

6. अपना मोबाइल हमेशा रिचार्ज रखिए। अपने कुछ करीबी लोगों को यह बता कर रखें कि कभी आपके पास मेरा कॉल आए और मैं कुछ ना बोल पा रही हूं तो समझ जाएं कि कोई मुश्किल है।
जब भी मुसीबत में घिरे तो इन्हीं ‍करीबी को कॉल करके छोड़ दें। इससे आपकी लोकेशन आसानी से ट्रेस हो जाएगी। यह सावधानी ज्यादा तो नहीं पर 20 प्रतिशत बचाव तो कर ही सकती है। कुछ आपातकालीन आवश्यक फोन नंबर हमेशा अपने पास रखें।

7. नशा करने वाले दोस्तों से दूरी रखें और स्वयं भी नशे से बचें। यह सावधानी 90 प्रतिशत बचाव कर सकती है।

आगे पढ़िए-

1 2 3
No more articles