दुराचार से बचने की 10 सावधानियां, जानिए

दुराचार

दुराचार से बचने की 10 सावधानियां, जानिए।

1 . अपने पर्स में हमेशा मिर्च पॉउडर और ब्लेड रखें। आजकल मिर्च स्प्रे भी बाजारों में मिलने लगे हैं। यह सावधानी बचाव में 100 प्रतिशत कामयाब है।

2 . जब कहीं अकेले बस, ऑटो या कार में सफर करें और ड्राइवर पर जरा भी शक हो तो अपने मोबाइल से अपने आपको रिंग देकर नकली फोन पर बातचीत करें। जैसे- अरे पापा, आप करीबी थाने में हैं क्या? अच्छा मैं यहां (सही लोकेशन का जिक्र करें) तक पहुंची हूं आप से बस थोड़ी ही दूर हूं। अच्छा आप आ जाइये गाड़ी लेकर… इस तरह की बाते करें।

यह सिर्फ उदाहरण है इस तरह की बातें पूरा आत्मविश्वास मांगती है। आपको सिर्फ यह सिद्ध करना है कि आपके परिवार से कोई पुलिस या अन्य किसी बड़े ओहदे पर हैं। इस तरह की बातचीत से आप किसी भी दुर्घटना की 50 प्रतिशत संभावनाएं कम कर सकती हैं।

3. अगर कभी कहीं गुंडों के बीच घिर जाएं तो पुरुष के नाजुक अंग पर पूरी ताकत से वार करें और तेज गति से भाग निकलें।
4. कभी भी गुंडों से ना तो बहस करें ना ही उनके आगे बेचारी बने। घबराए नहीं। अपने आप पर विश्वास रखें। घोर संकट में भी बच निकलने का एक संकरा रास्ता हमेशा होता है। आपको उस रास्ते को पहचानने की जरूरत है।

आगे पढ़िए-

1 2 3
No more articles