किराए के मकान में रहते हैं तो हो जाएं सावधान, डिप्रेशन का शिकार हो जाएंगे , किराये के मकान में रहने का बड़ा नुकसान सामने आया है। ताजा अध्ययन के मुताबिक, किराये के मकान में रहने वालों में अवसाद का खतरा ज्यादा रहता है। घर खरीदना किसी के जीवन में विकास का अहम पड़ाव माना जाता है। यह व्यक्ति को लंबी अवधि में मानसिक सुरक्षा प्रदान करता है।

शोधकर्ताओं ने पाया कि किराये पर रहने और अपना मकान खरीदने से मानसिक स्वास्थ्य पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। इसमें यह भी पाया गया कि व्यक्ति को कितने समय किराये पर रहना पड़ा और कितने साल से वह अपने घर में रह रहा है, इन बातों का भी असर पड़ता है। जितना ज्यादा वक्त किसी को किराये के घर में बिताना पड़े, उतना ही उसके मानसिक स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ता है।

हालांकि प्रॉपर्टी की बढ़ती कीमत के कारण युवा पीढ़ी के लिए घर खरीदना मुश्किल होता जा रहा है। ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस संबंध में शोध को अंजाम दिया। इस शोध में करीब 7,500 लोगों को शामिल किया गया।

 

No more articles