पढ़ाई के कमरे में रखें नमक वाला पानी, देखें चमत्कार , फेंगशुई का उपयोग आज कल बहुत तेजी से बढ़ गया है। खासकर लोग इनको अपनी समस्याओं के समाधान के लिए ज्यादा प्रयोग करते हैं। फेंगशुई का प्रयोग हम एकाग्रता बढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं, जानते हैं कैसे?
अपनी स्टडी रूम में हरे पर्दों का प्रयोग करें। स्टडी रूम या घर में कहीं टूटे खिलौने हैं, तो उन्हें तुरंत हटा दें, क्योंकि इनसे उत्पन्न नकारात्मक ऊर्जा नाक, कान, गला व आंख के इंफेक्शन का कारण होती है। स्टडी रूम व घर में कहीं भी बंद घडिय़ां नहीं होनी चाहिए, क्योंकि ये नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करती हैं और अगर किसी कारण से आप इन्हें फेंकना या बेचना नहीं चाह रहे हैं तो इन्हे ठीक करा लें। अपनी टेबल पर ग्लास, क्रिस्टल की वस्तुएं रखें, जैसे कांच केहनुमान जी, गणेश जी, पिरमिड, प्रिज्म और एजुकेशन टावर रखें। कई बार कमरे में सारी चीजें सही दिशा और सही जगह पर रहने के बाद भी सकारात्मक प्रभाव नहीं मिलता। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कमरे में स्थिरता आ जाती है। ऐसे में कमरे को पुर्नव्यवस्थित करें और चीजों को नए क्रम में सजाएं. सप्ताह मेंएक बार बच्चों के स्टडी रूम में नमक के पानी से पोछा लगाएं.इससे भी कमरे में पॉजिटिव माहौल बना रहता है।