भारतीयों में बढ़ा बहुविवाह को प्रमोट करने वाली वेबसाइट्स का क्रेज। बहुविवाह को प्रमोट करने वाली दो वेबसाइटों में भारतीय नागरिकों ने भी दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी है। पिछले एक महीने में इन साइटों के भारतीय सदस्यों की संख्या में बड़ी उछाल आई है। यूके से संचालित होने वाली वेबसाइटों SecondWife.com (मुस्लिमों के लिए) और Polygamy.com (गैर-मुस्लिमों के लिए) के संस्थापक ने बताया कि जिन पांच देशों के लोग सबसे ज्यादा इन वेबसाइटों में दिलचस्पी लेते हैं, उनमें भारत भी एक हैं।
साइट के कुल सदस्यों का 10 फीसदी या 10,100 से ज्यादा सदस्य भारतीय हैं। बहुविवाह साइट में भारतीय नागरिकों की दिलचस्पी ऐसे समय में रोचक है जब सुप्रीम कोर्ट भारत में बहुविवाह और तीन तलाक को प्रतिबंधित करने की एक याचिका पर गौर कर रहा है। वेबसाइट के शुरुआती विश्लेषणों से पता चलता है कि साइन अप करने वाले भारतीयों में 20 से 35 साल के लोग शामिल हैं।
आगे पढ़िए-