अक्सर महिलाओं में बालों को लेकर बहुत दिक्कतें होती हैं। उनमें से ही एक दिक्कत होती है गीले बालों की। सर्दियों में यह दिक्कत ज़्यादा विकत हो जाती है। सुबह ऑफिस या कॉलेज निकलना है तो गीले बालों के साथ बाहर जाने से सर्दी लग सकती है और अगर सुखाने के लिए रोज़ ड्रायर का इस्तेमाल किया जाए तो बालों के डैमेज होने का डर बना रहता है। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताएंगे जिनसे आप आसानी से अपने बालों को सुखा सकेंगी और रोज़ रोज़ ड्रायर से भी छुटकारा मिल जाएगा।
कंडिशनिंग करने से बाल जल्दी सूख जाते हैं। हालांकि उंगलियों से कंडिशनर सिर के पूरे हिस्से में नहीं फैल पाता। इसलिए कंडिशनर लगाने के बाद चौड़े दांतों वाली कंघी बालों में फेर लें। बालों को तौलिये से रगड़ने से ये उलझ जाते हैं। इसलिए रेग्युलर तौलिये के बजाय सूती तौलिये या कपड़े से बाल पोंछें।
1 2