आप अपने बालों को कॉटन के तौलिये से सुखा चुकी हैं। अब इन्हें खुला छोड़ दीजिए और इस बीच ऑफिस के लिए तैयार होइए। फेस क्रीम और डियो लगाइए, नेलपेंट लगाइए और हां साथ में चाय या कॉफी भी पीते रहिए। अगर हो सके तो ब्लोअर या रूम हीटर के पास ये सब करेंगे। बाल सूखने में कम वक्त लगेगा।

बालों के सुखाने में हेयरब्रश का भी अहम रोल होता है। इसलिए हमेशा अच्छी क्वॉलिटी का हेयरब्रश ही इस्तेमाल करें। बाल जब थोड़े गीले हो तभी कंघी करें। अगर आप पानी टपकते बालों में कंघी करेंगी तो हेयरफॉल होगा। अपने बालों के मुताबिक हेयर प्रॉडक्ट्स खरीदें। प्लांट बेस्ड कंडिशनर्स इस्तेमाल करें। इससे बाल जल्दी सूखेंगे और उलझेंगे भी नहीं।

1 2
No more articles