500 के पुराने नोट बन जाती है बिजली, आपने ट्राइ किया क्या , राजनीतिक दलों में जहां 500 व 1000 रुपए के नोटों को रद्द करने को लेकर एक दूसरे से टकराव की स्थिति बरकरार है, वही एक युवा ने दावा किया है कि उसने पुराने 500 रुपए के नोट के जरिए बिजली पैदा की है।

उसके मुताबिक ‘इन नोटों को सूर्य की रोशनी या किसी अन्‍य रूप मे प्रकाश में लाने पर, सिलिकॉन बिजली पैदा करता है। सिलिकॉन प्‍लेट को नोट की एक तरफ जोड़ने की जरूरत होती है।’

उन्‍होंने कहा ‘धूप के संपर्क में लाने पर 5 वोल्‍ट की ब‍िजली पैदा करता है। नोट को ब‍िजली के तार से ट्रांसफॉर्मर से जोड़ने की जरूरत होती है जो कि 220 वोल्‍ट का उत्‍पादन करती है जो कि एक बल्‍ब या पंखा चला सकता है। हम यह बिजली 24 घंटे उपयोग में ला सकते हैं अगर यह बैटरी में स्‍टोर हो।’ ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में खारियर कॉलेज के इंटरमीड‍िएट साइंस स्‍टूडेंट लक्ष्‍मण दुन्‍डी ने दावा किया है कि वह पुराने 500 रुपए के नौट में मौजूद सिलिकॉन का उपयोग कर बिजली पैदा करने में सफल हुआ है।

1 2
No more articles