खुद को बार्बी डॉल लुक देने के लिए एक महिला ने पूरे 10,000 डॉलर खर्च कर दिये। अक्सर छोटे बच्चे खुद को टीवी में अपने मनपसंद कैरक्टर के रूप में ढाल लेते हैं। ऐसा होना ज़ाहिर होता है और इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। जैसे जैसे बच्चे बड़े होते जाते हैं उनकी ये आदतें लगभग खत्म होती जाती हैं। लेकिन “सारा इंगले” नाम की इस महिला ने अपना यह जुनून 25 साल की उम्र में भी नहीं छोड़ी और अपने इस जुनून को ज़िंदा रखने के लिए उसने पूरे 10000 डॉलर खर्च कर दिये।

सारा एक मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर काम करती हैं लेकिन जब भी सारा काम से फ्री होती हैं या ऑफिस में नहीं होती हैं तो वह अपना सारा समय खुद को डिज़्नी की फ़ेमस राजकुमारियों जैसे सिंडरेला, रूपांजल और स्नो व्हाइट की तरह सजने में बिताती हैं। और इन सब के किरदार में ढलने के लिए सारा के पास पूरे 17 तरह की अलग-अलग पोशाकें हैं और 16 तरह के पंख हैं।

1. इस तस्वीर में सारा ने खुद “स्नो व्हाइट” के रूप में रंगा हुआ है।

f095a2be-c6f8-4fb5-b105-76622b328e3f_tablet

2. अपनी दमकती खूबसूरती और लंबे बालों के साथ सारा यहां बही हुई हैं राजकुमारी रूपांजल।

83544056-a09c-4676-97ab-1bc58b6dafb8_tablet

3. सबकी पसंदीदा फ़्रोजेन की राजकुमारी एलसा भी सारा को अपने इस लुक में देख कर धोका खा जाएंगी।

FollowingIMG8dsf67

4. डिज्नी की बहुचर्चित “दी लिटल मर्मेड” कार्टून की प्रिंसेस “एरियल” के रूप में भी सारा किसी गुड़िया से कम नहीं लग रहीं हैं।

66a18bce-d363-4d21-9612-405060fa2af7_tablet

5. सारा का मानना है कि अगर आप में किसी काम को करने का जुनून है तो अपने इस जुनून को अपना कैरियर बनाने में कोई गुरेज नहीं करना चाहिए।

 

इन्हें भी पढ़ें: 99 करोड़ की ब्रा !

211-10-4f6453e6b3aaa0dca17bcd88d828563d

सारा की एक एक पोशाक को बनाने में 3 से 4 महीने का समय लगता है और उन्हें बनाने में विश्वभर से काफी समान खरीदा जाता है। अपने इन रूपों के लिए सारा दिल खोल कर पैसा खर्च करती हैं।

No more articles