अब सिर्फ OTP से खुल जाएगा घर बैठे बैंक एकाउंट , बैंक में खाता खोलने के इच्छुक लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है। RBI ने अपने नो योर कस्टमर (KYC) नियमों में बदलाव कर दिया है। इसके मुताबिक अब बैंक मोबाइल फोन के जरिए ही अपने कस्टमर का खाता खोल सकेंगे। जी हां। इस सुविधा के अनुसार अब बैंक मोबाइल पर वन टाइम पिन (OTP) का इस्तेमाल करने के बाद नए खाते खोल सकेंगे।

इसके अलावा इन अकाउंट्स में कुल एक लाख रुपए से ज्यादा रकम नहीं रखी जा सकेगी। RBI के मुताबिक, ऐसे खातों में किसी एक वित्तीय वर्ष में कुल 2 लाख रुपए से ज्यादा रकम क्रेडिट नहीं होनी चाहिए।

1 2
No more articles