आमतौर पर बसों का सफर काफी परेशानी भरा होता है। भीड़ और गर्मी बसों में सफर करने वालों के लिए सबसे बड़ी सरदर्दी होती है। बस अगर लग्ज़री हो तो फिर भी राहत मिल जाती है। लेकिन अगर आपको एक ऐसी बस में सफर करने का मौका मिले जो ड्राईवर के बिना चलती हो तो आप ज़रूर उत्सुक हो जाएंगे।

जी हां मर्सिडीज़ बेंज़ ने एक ऐसी बस इजाद की है जिसको चलाने के लिए किसी ड्राईवर की ज़रूरत नहीं है। इतना ही नहीं इस बस में वाईफाई, सीसीटीवी कैमेरों के अलावा रडार सिस्टम भी लगाया गया है। सिटी पायलट तकनीक से बनी ये बस जितनी दिखने में शानदार और बेमिसाल है, सुविधाओं के मामले में भी इसका कोई तोड़ नहीं है।

नीदरलैंड की सड़कों पर 20 किलोमीटर तक की गयी टेस्ट ड्राइव के बाद कंपनी की टेक्निकल टीम ने इस पर मुहर लगा दी है। हालांकि टेस्ट ड्राइव के दौरान इस बस में ड्राईवर मौजूद था ताकि आपातकाल में कोई दिक्कत हो तो संभाला जा सके।
खैर मर्सिडीज़ ने अपनी इस शानदार बस पर मुहर तो लगा दी है लेकिन इसकी काबिलियत की असली परख का पता इसके लांच होने के बाद ही चल पाएगा।

No more articles