पैसे की कमी के कारण अक्सर लोग हताश और मजबूर हो जाते हैं। आर्थिक तंगी होने की वजह से या तो आप किसी दूसरे से मदद मांगते हैं या फिर कुछ गिरवी रख कर अपना गुज़ारा करते हैं।
लेकिन पैसे न होने की मजबूरी अगर इंसान को मशहूर करा दे तो? सुनने में आपको यह अटपटा लगे लेकिन गुजरात में रहने वाले एक किसान मनसुख जगानी ने पैसे की तंगी के चलते अपनी पुरानी राॅयल एनफिल्ड को ही ट्रैक्टर की शक्ल दे दी।
दरअसल मनसुख जगानी के पास अपने खेत को जोतने के लिए ट्रैक्टर खरीदने के पैसे नहीं थे। ऐसे में उन्होंने राॅयल एनफिल्ड को माॅडिफाय करके ट्रैक्टर बना दिया। मनसुख के इस प्रयोग को साल 2002 में नेशनल इनोवेशन फाउण्डेशन ने प्रेस्टिजियस अवाॅर्ड से नवाजा , साथ ही कई एनजीओ व यूनिवर्सिटी द्वारा सराहा भी गया। इस नए प्रयोग से प्रभावित होकर एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलाॅजी पर काम करने वाली नरोबी-बेस्ड जोमो केन्याटा यूनिवर्सिटी ने उन्हें 4 साल पहले केन्या बुलाया था।
मनसुख का यह इनोवेशन देश ही नहीं पूरी दुनिया में पाॅपुलर हुआ है और अब इसी प्रयोग के चलते ये अफ़्रीका की मार्केट में लाॅन्च होने को तैयार है। इतना ही नहीं अफ़्रीका में इस इस बाइक कम ट्रैक्टर के लिए 75 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है, जबकि 2 हजार लाइन में हैं।