मोबाइल फोन ने बढ़ाया शादी पूर्व सेक्स का चलन

मोबाइल फोन ने बढ़ाया शादी पूर्व सेक्स का चलन

मोबाइल फोन ने बढ़ाया शादी पूर्व सेक्स का चलन। मोबाइल फोन की वजह से शादी से पहले सेक्स के चलन को काफी बढ़ावा दिया है। जी हां एक सर्वे में इस सच का खुलासा हुआ है कि शादी से पहले सेक्स के लिए मोबाइल फोन जिम्मेदार है। भारत भले ही मोबाइल फोन मार्केट की दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला देश बन गया हो, लेकिन मिज़ोरम के एक ईसाई संगठन की मानें तो ईसाई प्रधान इस नॉर्थईस्टर्न राज्य में सेलफोन का बढ़ता इस्तेमाल युवाओं के बीच शादी से पूर्व सेक्स के लिए दोषी है।
मिजोरम के पादरी संघ शासित चर्च के एक सोशल फ्रंट द्वारा वहां स्थानीय और अन्य जिला मुख्यालयों के लोगों के बीच किए गए एक सर्वे में उन्होंने पाया कि दिन-ब-दिन बढ़ता मीडिया का हस्तक्षेप, खासकर सेलफोन्स का इस्तेमाल मिजोरम के लोगों के सामाजिक मूल्यों को खोखला कर रहा है और युवाओं के बीच शादी से पहले सेक्स को बढ़ावा दे रहा है।

आगे पढ़िए-

1 2
No more articles