आये दिन किसी न किसी स्टूडेंट के सुसाइड की खबरे आती रहती है। किसी ने पढ़ाई के तनाव , तो किसी ने अच्छा स्कोर ना आने के चलते आत्महत्या कर ली। पिछले महीने ही ख़बर आयी थी कि आईआईटी दिल्ली के एक स्टूडेंट ने पढ़ाई के दवाब और तनाव के कारण आत्महत्या कर ली। देश में ऐसी घटनाओं की संख्या पहले के मुक़ाबले अधिक हो गयी है। अब इससे सवाल उठता है कि आखिर हमारे एजुकेशन सिस्टम में कहां खामियां हैं।

बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने हताश छात्रों के प्रोत्साहित करने के लिए एक संदेश वीडियो के जरिए दिया है। उन्होंने कहा है ‘एक बार अपनी मार्क-शीट और ग्रेड से बाहर निकलकर देखें और एक अच्छी जिंदगी की खोज करें।’

उन्होंने स्टूडेंट्स को ये भी समझाने की कोशिश की है कि अपनी समस्यों के समाधान के लिए किसी की मदद लेने में कोई शर्म नहीं करनी चाहिए।

इस वीडियो की शुरुआत में अपने बचपन की बात शेयर करते हुए कहा कि एक बार वह फेल हो गए थे लेकिन उनके पेरेंट्स ने उनकी स्ट्रेंथ पहचानी।

इस वीडियो के छह घंटे में 5,78,000 व्यूज और 21,343 शेयर हो चुके हैं।

No more articles