बॉलिवुड अभिनेता अक्षय कुमार का सेना और जवानों के प्रति लगाव के बारे में सभी जानते हैं। हाल ही में उन्होंने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के 12 शहीद जवानों के परिवारों को 1.08 करोड़ रुपये की मदद राशि दी है। बता दें कि सुकमा जिले में 11 मार्च को नक्सलियों ने पु‌लिस जवानों पर हमला कर दिया था। इसमें 12 जवान शहीद हो गए थे।

सीआरपीएफ के द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की सूचना दी गई कि अक्षय ने हर शहीद के परिवार को 9-9 लाख रुपये की मदद की है। अक्षय के इस कदम की सराहना करते हुए सीआरपीएफ ने लिखा, ‘अक्षय का यह कदम उनकी देशभक्ति और देश के लोगों और सेना के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है।’

अक्षय कुमार के इस कदम की गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सराहना की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अक्षय कुमार का ये कदम वाकई काबिले-तारीफ है। उनके इस कदम से और लोगों को शहीद जवानों के परिवारों की मदद करने की प्रेरणा मिलेगी।

मीडियावालों से बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, ‘जो मैंने किया अपना फ़र्ज़ समझ के किया, इस विषय पर मैं कैमरे पर बात नहीं करना चाहूंगा और ना ही मैंने कहीं भी इस बात का ज़िक्र किया, ये मैंने एक हफ़्ते पहले ही कर दिया था, माननीय राजनाथ सिंह जी के ट्वीट के ज़रिये सबको पता चला, वरना मैं ऐसे काम बताना नहीं चाहता हूं, मदद करो और चुप रहो, यही मेरा सोचना है।’

No more articles