2. घर की गृहलक्ष्मी यानी पत्नी, बहू, बेटी और बहनों को दीपावली के दिन अपशब्द न कहें ।
3. घर की महिलाओं को वस्त्र, गहने आदि उपहार में जरूर दें, इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं ।
4. लक्ष्मी पूजन से पूर्व और सूर्यास्त के वक्त बाहरी व्यक्ति को किसी भी तरह की भेंट न दें । ऐसा करने से धन की हानि होती है ।
5. वैसे तो सूर्यास्त के बाद घर में कभी भी झाडू नहीं लगाना चाहिए लेकिन दीपावली पर तो सुबह घर की साफ-सफाई करने के बाद झाडू को ऐसे स्थान पर रख दें, जहां से किसी की सीधी दृष्टि उस पर न पड़े । दीपावली से अगले दिन ही उसे निकालें और घर साफ करें ।
6. सारी रात घर के मुख्य द्वार और मंदिर में दीपक जलाएं ।
1 2